100+Best Good Thoughts in Hindi | गुड थॉट्स इन हिंदी

()

Good Thoughts in Hindi:-Motivation is something that cannot be understood with words but only with practice. If you google “Good Thoughts in Hindi“, “Good Thoughts In English For Students”, “Good Thoughts For Students”, Good Thoughts In Hindi Status, “Good Thoughts For Life”, Good Thoughts In Hindi Quotes, and “Good Thoughts In Hindi Inspirational” then believe me you are in the right Post. Please Look into the below Posts.

Good Thoughts in Hindi

good thoughts in english for students
good thoughts in english for students

1.माफ़ बार बार करों
मगर भरोसा सिर्फ एक बार.

good thoughts for students
good thoughts for students

2.सच्चे इंसान गलती कर सकते है
पर किसी के साथ गलत नहीं कर सकते।

good thoughts in hindi status
good thoughts in hindi status

3.जिसने भी खुद को खर्च किया है
दुनिया ने उसी को Google पर search किया है

good thoughts for life
good thoughts for life

५.अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

Good Thoughts For Students

good thoughts in hindi quotes
good thoughts in hindi quotes

६.संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

Good Thoughts in Hindi
Good Thoughts in Hindi

१.Negativity एक ऐसी भयानक बीमारी हैं
जो जिन्दा इंसान को मुर्दा बना देती हैं.

good thoughts
good thoughts

७.आपकी आखिरी गलती ही
आपकी सबसे बड़ी शिक्षक है।

hindi good thoughts
hindi good thoughts

८.दुनिया चुप रहती कब हैं,
कहने दो जो कहती है.

९.बड़ी मंजिल के राहगीर छोटे दिल नहीं रखते..!

good thoughts in hindi shayari
good thoughts in hindi shayari

१०.बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।

good thoughts in hindi motivational
good thoughts in hindi motivational

११.अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.

good thoughts in hindi sharechat
good thoughts in hindi sharechat

१२.जो चीज आपको चैलेंज करती हैं
वही आपको चेंज करती हैं|

good thoughts in hindi and english for students
good thoughts in hindi and english for students

१३.साधन नहीं संकल्प होनी चाहिए कुछ कर गुज़रने के लिए।

१४.मन मे उतरना और मन से उतरना,
केवल आपके व्यवहार पर निर्भर करता है..!!

good thoughts in hindi inspirational
good thoughts in hindi inspirational

१५.खुशी या प्रसन्नता कोई पहले से निर्मित चीज नहीं है,
बल्कि यह हमें हमारे ही कर्मों से मिलती है..!!

good thoughts for students short
good thoughts for students short

१६.अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो,
पूरी कायनात उसे हमसे मिलाने में लग जाती है..!!

१७.अब कोई मेरा अपना नही चलो अच्छा हुआ,
अब कोई खतरा नही..!!

१८.वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है
लोग भी रास्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।

१९.जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है बाकी तो सिर्फ केलेंडर की तारीखें हैं।

२०.जिस काम में काम करने की हद पार ना हो,
वो काम किसी काम का नहीं!

good thoughts for students in hindi
good thoughts for students in hindi

२१.ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

good thoughts in hindi download
good thoughts in hindi download

२२.ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!

२३ ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!””

२४.उत्तम से सर्वोत्तम वही लोग होते है जो आलोचनाओं को सुनते,
सहते और खुद में अच्छे बदलाव करते चले जाते है।

२५.पसंद उसे कीजिये जो हमारे अंदर सकारात्मक परिवर्तन लाये,
वरना प्रभावित तो सर्कस के बंदर भी करते है।

२६.जिंदगी जितनी शेष है उतनी विशेष है!
ये मान कर चलने वाले जीवन में ज्यादा खुश रहते है॥

२७.कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

good thoughts in hindi photo
good thoughts in hindi photo

२८.जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ
जब आप वहां पहुंचेंगे,तो आप आगे देख पाएंगे।

good thoughts in hindi image
good thoughts in hindi image

२९.कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय, अहंकार से कठिनाइयाँ I

३०.मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है।

३१.हार तो वो सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देगी।

good inspirational thoughts in hindi
good inspirational thoughts in hindi

३२.उठो जागो और मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए.

३३.आप भगवान् पर भरोसा नहीं करेंगे
जब तक आप खुद पर भरोसा न करें.

३४.तीन चीज़े ज्यादा समय तक छुप नहीं सकती,
चन्द्रमा, सूर्य और सत्य.

good thoughts for success
good thoughts for success

३५.जब आपका हस्ताक्षर ऑटोग्राफ बन जाए तो आप सफल हैं.

३६.राष्ट्र का सर्वश्रेष्ठ मस्तिष्क कक्षा की अंतिम पंक्तियों में पाया जा सकता है.

३७.सफल इंसान बनने की बजाये एक गुणवान इंसान बनने का प्रयास करे.

३८.कौन सी बात, कब, कैसे कही जाती है,
ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है।

३९.बेगुनाह कोई नहीं, सबके राज़ होते हैं,
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं..।

४०.क्रोध से शुरू होने वाली हर बात,
लज्‍जा पर समाप्‍त होती है।

४१.हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में ही जाना है,

४२.लेकिन उसके पहले उसे आसमान छू के दिखाना है।

४३.सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
न गम चाहिए, न कम चाहिए।

४४.किसी के हक की रोटी छीनकर,
खाने से ज्यादा अच्छा है भूखे रहना।

४५.जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।

४६.घमंड तुम नहीं,
तुम पर कर सकें कुछ ऐसा करो।

४७.हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है ।

४८.एक समय में एक काम करो,
काम पूर्ण नहीं परिपूर्ण होगा।

४९.किस्मत हमेशा बहादुर का साथ देती है।

५०.ये मंज़िल सूना सा है,
लगता है कोई तूफ़ान आने को है।

५१.डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे

५२.संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती

५३.जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखीं
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा

५४.दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

५५.सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को बहुत मजबूत बनाती है

५६.सबसे बेहतर बनने के लिए
आपको सबसे खराब हालातो से लड़ना पड़ेगा !”

५७.वही इंसान Records तोड़ता है,
जिसके रगों में खून नहीं
जूनून दौड़ता है !”

५८.कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता
बस सहस होना चाहिए कुछ कर गुजरने का”

५९.जीतने की ज़िद रखो
हार से तो सामना होता ही रहता है।”

६०.हर सफल लोगो में एक बात सामान होती है ,
वो हर हाल में बस अपनी मंज़िल पाना चाहते है।

६१.जीवन में वही इन्सान सुखी होता है,
जो दुखी होने पर भी घबराता नही है.

६२.जिस दिन से मन को बेवकूफ बनाना सीख जाओगे,
उस दिन से मुश्कुराना सीख जाओगे.

६३.किसी की बुराई करोगे तो छोटे बन जाओगे
तारीफ करके खुद को बड़ा बनाना सीखो.

६४.हमेशा वही करो जो आपके अंतरात्मा को सही लगे.

६५.हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने
में बहुत समय लगेगा….
पर क्या पता था बदलता हुआ
समय ज़िन्दगी बदल देगा…

६६.हमेशा ध्यान में रखिये की
आपका सफल होना…
संकल्प इसी भी और
संकल्प से महत्वपूर्ण हैं…!!”

६७.आप सफलता तब तक
नहीं प्राप्त कर सकते जब…
तक आप में असफल होने
का साहस न हो…!!”

६८.मुश्किल समय में एक समझदार
इन्सान रास्ता ढूढता है,
और एक कायर इन्सान
बहाना ढूढता है…!”

६९.सारी शक्तियां आपके अन्दर हैं.
आप कुछ भी और सबकुछ कर सकते है.

७०.किसी को हराना बहुत आसान है
लेकिन किसी को जीतना बहुत कठिन है.

७१.सपना वह नहीं है जो आप नींद में देखते हैं.
सपने वो चीज़ है जिससे आप सो नहीं पाते है.

७२.जब आपका हस्ताक्षर
ऑटोग्राफ बन जाए तो आप सफल हैं.

७३.बिना आपकी भागीदारी के आप सफल नहीं हो सकते
खुद की भागीदारी से आप fail नहीं हो सकते.

७४.जब यह जान पाते है कि
जीवन एक खुद ही करने का project है
आधी जिन्दगी बीत चुकी होती है.

७५.क्रोध से शुरू होने वाली हर बात
, लज्‍जा पर समाप्‍त होती है।

७६.जितना हम समझते हैं। पिता नीम के पेड़ के
जैसा होता है, जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों
पर वह छाया हमेशा ठंडी ही देता है।

७७.हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करो
धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

७८.करोड़ों की भीड़ में इतिहास मुट्ठी भर लोग ही बनाते हैं,
वही रचते हैं इतिहास, जो आलोचना से नहीं घबराते हैं…

७९.मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हों,
वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं।

८०.ज़माना भी अजीब है,
नाकामयाब लोगों का मजाक उड़ाता है ..
और कामयाब लोगों से जलता है।

८१.हर पतंग जानती है, अंत में कचरे में ही जाना है,
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छू के दिखाना है।

८२.सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
न गम चाहिए, न कम चाहिए।

८३.पानी मर्यादा तोड़े तो ‘विनाश’ और
वाणी मर्यादा तोड़े तो ‘सर्वनाश’
इसलिए वाणी पर संयम रखें।

८४.दिल लगाने से बेहतर है पेड़ लगाएं,
वो घाव नहीं कम से कम छांव तो देंगे।

८५.अगर मन में ठान लिया समझो,
आधी जीत हो गई।

८६.खुद को ऐसा बनाओ की लोग बोले की
मुझे भी इसके जैसा बनना है।

८७.आपको सफल बस वही उम्मीदे बनाती है
जो आप खुद से रखते हो।

८८.यदि अपनी बातों का वजन बढ़ाना है तो
कम बोलने की आदत अपने अंदर विकसित करे।

८९.यदि आपको अपने ऊपर विश्वास है तो यकीन मानिये
फिर आपको किसी और के साथ की जरूरत नहीं है।

९०.जब तक आप अपनी परेशानी व कठिनाई की वजह दुसरे व्यक्ति को मानते हैं
तब तक आप ऐसी कठिनाई को मिटा नहीं सकते.

९१..बुरे वक्त में साथ दीजिएगा जनाब
एडवाइज
तो गूगल भी दे देता है..!!

९२.यह पॉजिटिव एटीट्यूड होता है
मैं कर सकता हूं कुछ भी..!!

९३.बात जब कोई दिमाग में संकल्प बनकर
उतरेगी जिंदगी में फिर असंभव जैसी
कोई बात नहीं होगी..!!

९४.इकट्ठा कर लिए है हथियार
बहुत लड़ने वालो ने, जमा करते
जो इतने फूल दुनिया महक जाती!

९५.हम नहीं बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ वही पुराना होगा

९६.साहस इंसान का पहला गुण है,
क्योकि इंसान के बाकी सारे गुण साहस ही निश्चित करता है।”

९७.केवल लक्ष्य रखना पर्याप्त नहीं,
उसके लिए प्रयत करना बहोत जरुरी है।”

९८.जीवन का पहला नियम,
वही करे जो आपको आनंद दे।”

९९.“कोई भी श्रेष्ट काम पहले असंभव ही होता है।”

१००.दिमाग सबकुछ है,
आप जो सोचते हो वही बनते हो।”

How Much You Like the Post ?

Please give a Rate to Show your Love

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.