Best 100+Thought in Hindi| थॉट्स इन हिंदी

()

Thought in Hindi:-Motivation is something that cannot be understood with words but only with practice. If you google “Thoughts in Hindi“, “Thought In Hindi Motivational”, “Thought In Hindi For Students Two Lines”, Good Thoughts In Hindi Status, “Good Thoughts In Hindi“, Thought In Hindi Attitude, and “Thought In Hindi For Students” then believe me you are in the right Post. Please Look into the below Posts.

Thought in Hindi

thought in hindi motivational
thought in hindi motivational

1.अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता.

२.इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है I

thought in hindi quotes
thought in hindi quotes

3.अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तो
दुःख से दोस्ती करना सीख लो।

thought in hindi
thought in hindi

4.हार से हारो मत
हार को हराओ।

५.माफ़ बार बार करों
मगर भरोसा सिर्फ एक बार I

thought in hindi for students two lines
thought in hindi for students two lines

६.जीत कर दिखाओ उनको
जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं

७.जब आपको स्वयं पर पूर्ण विश्वास होता है,
तो जीत का रास्ता भी आपके पास होता है I

best thought in hindi image
best thought in hindi image

८.मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

thought in hindi and english motivational
thought in hindi and english motivational

९.दिल बड़ा होना चाहिए,
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं.

thought in hindi attitude
thought in hindi attitude

१०.कम्फर्ट जोन से महान
चीजें कभी नहीं आईं।

११.सफलता के रास्ते में ,
असफलता और निराशा नामक काँटे जरूर मिलेंगे।

thought in hindi short
thought in hindi short

१२.सफलता का एक आसान फार्मूला है,
आप अपना Best दीजिए।

good thought in hindi
good thought in hindi

१३.कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं |

success thought in hindi
success thought in hindi

१४.कुछ पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है |

१५.आपकी सोच आपके भविष्य का दर्पण होती है,
इसलिए अपनी सोच हमेशा सकारात्मक रखें।

thought in hindi shayari

१६.अगर बनना है तो मुसाफ़िर बन,
जिंदगी एक सफर है मंज़िल नहीं |

thought in hindi for students
thought in hindi for students

17.कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं
कोई निखर जाता हैं |

१८.ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं.
पागल बनना पड़ता है ।।

thought in hindi short line
thought in hindi short line

१९.अपने काम में ध्यान लगाओ ,
परेशानी से खुद-ब-खुद हट जाएगा |

thought in hindi suvichar
thought in hindi suvichar

२०.जो करना है आज करो ,
कल के भरोसे रहोगे तो धोखा ही खाओगे |

थॉट इन हिंदी
थॉट इन हिंदी

२१.कल जो होना है होकर रहेगा ,
फिलहाल जो आज मिला है उसे तो अपना बना लो |

thought in hindi status
thought in hindi status

२२.बस अपने काम से प्यार करो ,
ज़माने से नफरत नहीं होगी |

२३.छोटा बनके रहोगें तो मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है |

२४.ज़िंदगी मुफ्त में मिली है ना ,
बस तभी आपको इसकी क़द्र नहीं है |

thought in hindi shayari on life
thought in hindi shayari on life

२५.मुश्किलों का सामना बेशक करो ,
मगर अजनबी बनकर

२६.जब वक़्त इस पल में है ,
फिर आप क्यू बीते कल में है

thought in hindi inspirational
thought in hindi inspirational

२७.सपनो से दूरो इतनी भी मत रखो,
कि वो आपको पहचानना ही बंद कर दे

thought in hindi quotes on life
thought in hindi quotes on life

२८.हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.

२९.रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैं
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते हैं

३०.आज का इंसान,
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता,
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं.

३१.उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं.

३२.जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

३३.वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.

३४.खेल सारे खेलना,
मगर किसी के भावनाओं के साथ,
मत खेलना.

३५.दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे “

३६.किसी गरीब को मत सताना वो तो बस रो देगा
पर उपरवाले ने सुन लिया तो तू अपनी हस्ती खो देगा

३७.किसी के अन्दर ज्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा
यकीन ना हो तो बिस्किट से पूछ लो

३८.किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है

३९.घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो
बस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है

४०.माना की दुःख सताता है यही है जिंदगी ए बताता है

४१.बेगुनाह कोई नहीं राज़ सबके होते हैं
किसी के छुप जाते हैं किसी के छप जाते हैं

४२.ज़िदगी जीने के लिये मिली थी
लोगों ने सोचने में ही गुज़ार दी

४३.ज़िंदगी में कभी कभी अपनो
से हारना सीखो
देख लेना जीत जाओंगे तुम

४४.मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.

४५.वफाऐ खून में होती हैं साहब
वरना इंसान तो सब मिट्टी के होते हैं..!!

४६.एक पूरी रात गुजारनी पड़ती है अंधेरे की
तब जाकर कहीं इतनी खूबसूरत सुबह होती है..!!

४७.भगवान ने मनुष्य से ज्यादा दिलचस्प
और मनोरंजक आविष्कार कोई
दूसरा नहीं किया..!!

४८.सफलता को पाने का सिर्फ
एक ही रास्ता है अपने काम को पूरी
लगन के साथ करो..!!

४९.मन में जैसी भावनाएं धारण होती हैं
चरित्र भी उसी प्रकार से निर्मित होता है !

५०.टाइम और स्पेस देने से
रिश्तो में मजबूती
बनी रहती है !

५१.कठिन समय इस दुनिया में सबसे बड़ा जादूगर है
एक पल में ही हो अपनों के चेहरों से नकाब हटा देता है

५२.मेरे दोस्त मेहनत तो कर ?
सफलता की बरसात तुझ पर भी होगी

५३.अपनी आदतों को अगर तू आज बदलेगा ?
तभी तो तू आगे बढ़ेगा

५४.जीवन सुधारने में और ?
सुंदर भोजन बनाने में समय तो लगता ही है

५५.अगर जीवन को खुशी से भरना है ?
तो हमें स्वयं के अंदर झांकना पड़ेगा ✔

५६.दौलत तो विरासत में भी मिल सकती है।
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।

५७.उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
जिसके पास सब्र की ताकत है।

५८.सोच का ही फर्क होता है।
वरना समस्याएं आपको कमजोर नही बल्कि मजबूत बनाने आती है।

५९.हमेशा मुस्कुराते रहिए, कभी अपने लिए,
कभी अपनों के लिए।

६०.मेहनत,
हिम्मत और लगन हर सपने को साकार करती है।

६१.आप तब तक नहीं हार सकते।
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।

६२.Winner वो होता है,
जो बार-बार हारने के बाद एक और बार प्रयास करता है।

६३.हमेशा याद रखना,
बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

६४.आपको आगे बढ़ने के लिए
अपने लक्ष्य को लगातार बड़ा करना होगा।

६५.उच्च विचारो से ऊंचे कर्म होते है
और ऊंचे कर्मों से सर्वोच्च सफलता मिलती है।

६६.हाथ की लकीरों से जिंदगी नहीं बनती,
हमारा भी कुछ हिस्सा है जिंदगी बनाने का।

६७.जो बिखरता है,
वो एक दिन जरूर निखरता है।

६८.वैभव तभी पाया जा सकता है।
जब किसी काम को शुरू करने का साहस हो।

६९.अगर आपको खुद पर भरोसा है।
तो आप अंधेरे में भी रास्ता बना लोगे।

७०.जो हारता है
वही तो जीतने का मतलब जानता है।

७१.गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर,
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर।

७२.अपनी अच्छाई को साबित ना करो।
उसे वक़्त एक दिन साबित कर देगा।

७३.जिस पर भी यह जग हंसा है
उसने ही एक दिन इतिहास रचा है।

बहुत मजबूत हो जाते है। वो लोग जो अंदर से टूट जाते है।

७४.दुनिया में अगर छोड़ने जैसा
कुछ है तो दूसरों से उम्मीद करना
छोड़ दो ।।

७५.जो चीज़ आपको चैलेंज करती है.
वही आपको चैंज कर सकती है

७६.ज़िन्दगी Science की तरह होती हैं..
जितने Experiments करोगे,
Result उतना ही Better मिलेगा..।

७७.चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसान की कीमत खोने के बाद.

७८.छोटी सी जिंदगी में गुरुर कम होना चाहिये,
Everything is Possible
बस सोच में दम होना चाहिये।

७९.सोच भले नयी रखो,.
लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे है !

८०.पहचान बड़े लोगों से नहीं;
साथ देने वालों से होनी चाहिए।

८१.जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।

८२.अगर आप सफल होना चाहते है,
तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए…!!

८३.बुरे गुणों वाल व्यक्ति हर जगह बेज्जती करवाता है
परन्तु अच्छे गुणों वाला व्यक्ति कर जगह तारीफ कमाता है…!!

८४.कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है
जब तक की उसको किया नहीं जाता…!!

८५.जब तूफ़ान से लाजवाब हो
जाओ तब हवा के झोंको से डरना कैसा…!!

८६.पंछी पाँव के कारण जाल में फंसते है,
लेकिन मनुष्य अपनी जुबान के कारण…!!

८७.अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या न करे,
सूर्योदय तब भी होता है जब करोड़ों लोग सोये होते है…!!

८८.अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या न करे,
सूर्योदय तब भी होता है जब करोड़ों लोग सोये होते है…!!

८९.मुश्किल वक्त से हर मान लेना
एक प्रकार से कायरता की निशानी होती है…!!

९०.बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपनी अंदर की
कमजोरियों से हारते हैं…!!

९१.किसी रिश्ते को कितनी भी खुबसूरती से क्यों न बांधा जाए,
अगर नजरो में इज्जत और बोलने में लिहाज न हो तो वह टूट जाता है। “

९२.तुम्हारी गलतियां ही
तुम्हारी सबसे अच्छी टीचर है।”

९३.दूसरोंपर आरोप लगानेसे पहले स्वयंको परखले.

समय दिखाई नहीदेता हैं पर बहुतकुछ दिखादेता है.

९४.कुछकरने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनियामेंकुछ असंभव नहीं हैं!

९५.सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!

९६.आंखें तो सबकी एक जैसी ही होती है,
पर सबका देखने का अंदाज अलग अलग होता है।

९७.जिंदगी के खेल में यह आप पर निर्भर है,
आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना।

९८.कभी भी किसी को अपनी योजना ना बताएं।
इसके बजाय उन्हें अपना परिणाम दिखाएं।

९९.“अच्छा समय उसी का होता है
जो किसी का कभी बुरा नहीं सोचते हैं।”

१००.गिरते हुए आंसुओं को कौन देखता है?
झूठी मुस्कान के दीवाने मिलते हैं सब आजकल।

How Much You Like the Post ?

Please give a Rate to Show your Love

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.