100+ Best Motivational Thoughts in Hindi English | मोटिवेशनल थॉट्स हिंदी इंग्लिश

()

Motivational Thoughts in Hindi English:-Motivation is something that cannot be understood with words but with practice. It means to be moved by something so strongly that it becomes an idea for you. Furthermore, it is a discipline that helps you to know your life goals and also helps you to grasp success in life. Besides, it is the foremost common practice that everyone does whether it is your boss in the office or a university teacher or a university professor everyone motivates others in some way or other. if you googlemotivational thoughts in hindi and english “, “motivational sad thoughts in hindi“, “Motivational Thoughts in Hindi“, “motivational good thoughts in Hindi”, and positive motivational thoughts in hindi” then believe me you are in the right Post. Please Look into the below Posts.

Motivational Thoughts in Hindi

motivational thoughts in hindi and english
motivational thoughts in hindi and english

१.भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।

motivational thoughts in hindi for students
motivational thoughts in hindi for students

२.नींद टूट जाएगी जब सपने बड़े होंगे।

motivational sad thoughts in hindi
motivational sad thoughts in hindi

३.वक्त के साथ जो चलते है, उनके पीछे पूरी दुनिया चलती है

४.हर सफलता के पीछे बड़ी मेहनत छुपी होती है

motivational positive thoughts in hindi
motivational positive thoughts in hindi

५.सफल वही होता है, जो अपने समय की कदर करता है।

7.अगर कुछ सीखना है तो अपने Past से सीखो I”

motivational good thoughts in hindi
motivational good thoughts in hindi

८.वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती है

motivational morning thoughts in hindi
motivational morning thoughts in hindi

९.लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते I

positive motivational thoughts in hindi

positive motivational thoughts in hindi
positive motivational thoughts in hindi

१०.खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I”

attitude motivational thoughts in hindi
attitude motivational thoughts in hindi

११.इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”

motivational thoughts in hindi
motivational thoughts in hindi

१२.कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता

study motivational thoughts in hindi
study motivational thoughts in hindi

१३.चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है

love motivational thoughts in hindi
love motivational thoughts in hindi

१४.परिश्रम सौभाग्य की जननी है

some motivational thoughts in hindi
some motivational thoughts in hindi

१५..जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है ।

good morning motivational thoughts in hindi
good morning motivational thoughts in hindi

१६.जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते ।

today motivational thoughts in hindi
today motivational thoughts in hindi

१७.मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है ।

best motivational thoughts in hindi

best motivational thoughts in hindi
best motivational thoughts in hindi

१८.आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।

१९.बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।

motivational thoughts in hindi shayari
motivational thoughts in hindi shayari

२०.आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है।”

motivational attitude thoughts in hindi
motivational attitude thoughts in hindi

२१.कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें ।”

२२.संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।”

२३.जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें ।”

२४.तुम्हारी सफ़लता तब है, जब तुम मानोगे कि दुनिया बहुत बड़ी है, यहां हर इंसान अपने में सही है।

२५.गुरुर मत करना अपने हुनर का, वरना तुम्हारे हुनर को नज़र लग जाएगी

motivational morning thoughts in hindi
motivational morning thoughts in hindi

२६.आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये, बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।

२७.कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो, किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।

२८.जो वक्त के साथ साथ अपने आप को बदलता है, वही अपने हिसाब से दुनिया की बदल सकता है।

२९.तब तक काम करो, जब तुम्हें अपने आप पर गर्व ना हो।

३०.जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, फिर डर को भी उन से डर लगता है

३१.तुम्हारी कामयाबी सिर्फ तुम्हारी वजह से रुकी हुई है।

३२.जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

motivational love thoughts in hindi
motivational love thoughts in hindi

३३.अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”

३४.मेरी गहराई इतनी है कि अगर तुम देखना भी चाहोगे तो डूब जाओगे।

३५.किस्मत हमेशा बहादुर का साथ देती है।

३६.ख्वाब छोटा है पर हौसले थोड़ी

३७..सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I”

३८.जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I”

३९.Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को

४०.जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I

४१.बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I

४२.सफल व्यक्ति कभी निराश-हताश नहीं होता।

४३.लक्ष्य प्रबल हो तो मंज़िल घुटने टेक देती है।

४४.सफल इंसान की कहानी भी वही है, बस लिखने का तरीका अलग है

४५.असफलता पर अगर मेहनत की रंग जाय तो, वो सफलता में बदल जायेगी।

४६.जो अपने मकशद के साथ सौदा नहीं करते है, वो मंज़िल पर ही नज़र आते है।

४७.कुछ हांसिल करने वाले किसी का इंतज़ार नहीं करते है, वो बस अपने राह पर निकल जाते है।

४८.वक्त और हालत को तुम्हारे आगे झुकना पड़े, कुछ ऐसा कर गुज़रो।

४९.तुम्हारे जीतने का संभावना अन्नत है, कोशिश करके तो देखो।

५०.सफल वही है जिसने अपने आप से समझौता नहीं किया।

५१.क्यों भरोसा करता है गैरों पर,
जब चलना है तुझे अपने ही पैरों पर।

५२.क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥

५३.मिले ना मिले यह तो किस्मत की बात है।
हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है॥

५४.संघर्ष जीवन का ही दूसरा नाम है।

५५.अपना टाइम अपुन लाएगा।

५६.महानता कभी ना गिरने में नहीं हर बार गिरकर उठ जाने में है।

५७.मौज लो रोज लो ना मिले तो खोज लो।

५८.खुशी तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है।

५९.आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते।

६०.सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो।
तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं।।

६१.पढाई को अपना दोस्त बनाओ
ये तुम्हारा साथ कभी नही छोड़ेगी,
एक दिन ये आपको
दुनिया के सबसे बड़े मंच पे पहुंचा के छोड़ेगी।

६२.लोग कहते है कि समय के साथ चलना चाहिए
अगर हौंसले बुलन्द होंगे तो
समय खुद-ब-खुद हमारे साथ चलेगा।

६३.जब मेरे पास पैसा था
तब सबने साथ दिया
पर जब मुझे जरूरत पङी
तो सबने अपना रंग दिखा दिया

६४.उस इंसान से कभी झूठ मत बोलो
जिसको तुम पर इतना विश्वास हो कि
तुम्हारे झूठ को भी सही मान लें।

६५.जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है वो हार जाता है, जो ठान लेता है वो जीत जाता है।

६६.किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे,
तो उस काम में आप निश्चित ही सफल हो जाएंगे..!!

६७.महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बात गिरकर उठ जाने में है..!!

६८.मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकददर की बात है,
लेकिन हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है..!!

६९.जिंदगी जीने के दो तरीके बना लो,
एक वो जो पसन्द है उसे हासिल करो,
दूसरा वो जो हासिल है उसे पसंद करो।

७०.मुश्किलों से डरकर भागना कायरता है,
इसलिए मुश्किलों का डटकर सामना करें..!!

७१.अगर व्यक्ति ठान ले तो
उसके लिए कुछ भी असंभव नही होता..!!

७९.अँधेरे से मत डरा करो जनाब,
सितारे अँधेरे में ही चमकते है..!!

८०.न भागना है न रुकना है,
बस चलते रहना है..!!

८१.किसी व्यक्ति को कोई भी मिलने योग्य चीज
बिना कड़ी मेहनत के कभी नहीं मिलती..!!

८२.सफलता का कोई मंत्र नहीं होता,
यह तो सिर्फ परिश्रम का ही फल है..!!

८३.अगर आप कुछ करने की सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उस काम को कर भी सकते हैं..!!

८४.दुनियां को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,
जिन्हे दुनियां कुछ करने लायक नहीं समझती।

८५.खुद पर हो विश्वास और कर्म पर हो आस्था ,
फिर कितनी ही बाधा आये, मिल जाता है रास्ता।

८६.जो आदमी अपने आपको दुसरो से कम समझते हैं,
वो लोग कामयाब नहीं हो पाते।

८८.जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है,
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है ।

८९.हालात चाहे जैसे भी हो
धड़कनों में नशा जीत का ही होना चाहिए।

९०.समझदार इंसान वो नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे
समझदार इंसान वह है जो उस फेंकी हुई ईट से अपना आशियाना बना ले ।

९१.जिंदगी में नकारात्मक लोगों से हमेशा दूर रहे,
क्योंकि नकारात्मक लोगों को परेशानी दिखती है उसका समाधान नहीं ।

९२.जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात है ।

९३.जिंदगी में अगर कुछ बड़ा मिल जाए तो कभी छोटे को मत भूल जाना,
क्योंकि जहॉं सु‌ई का काम हो वहां तलवार काम नहीं आती ।

९४.अगर आप अपनी गलतियों के लिए खुद लड़ते हैं,
तो इसका अर्थ यह है कि आपको कोई हरा नहीं सकता

९५.ईमानदारी एक महंगी शौक है,
जो हर किसी के बस की बात नहीं

९६.असफलता सफलता है ,
यदि हम उससे सीख लेंतो।

९७.कार्य ही सफलता की बुनियाद है।

९८.हमारी अंदरूनी विजय एक दैनिक संघर्ष है।
मजबूत बनो और हार मत मानो।

९९.तुम्हारी आज की मेहनत तुम्हे कल जीत के मार्ग पर ले जाएगी।

१००.नौतियों को स्वीकार करें ताकि आप
जीत की भावना को महसूस कर सकें।

How Much You Like the Post ?

Please give a Rate to Show your Love

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.