Life Quotes in Hindi English:-Everyone in the world Loves their life and Everyone wants to Enjoy their life With Happiness And Pleasure. The Young Generation is Not Well Mature so they want to do all thing Without Knowing Them. Some of them are got Succeed and Some Of Them are Loose and Get Some Experience. Here we Have a Large Collection Of Life Quotes in Hindi and English That Inspire Your Life As well as Motivate You to do Great Things In Your Life. If you google “Friendship Quotes in Hindi English, “Friendship Quotes In Hindi download“, Attitude Friendship Quotes In Hindi” or” Friendship Funny Quotes in Hindi“; then Please Look into The Odia Life Quotes Collection That We Have.
Friendship Quotes in Hindi English

२.मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है।

३.जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।

४.अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल
जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल !!

५.दुनिया के सभी
रिश्तो में खास है दोस्ती
टूटे हुए दिल को जोड़ने का
एहसास है दोस्ती…!

6.दोस्ती में रूठने और मनाने से
दोस्ती और बढ़ जाता है।
friendship quotes in hindi download

७.मित्रता दो शरीरो में रहने वाली एक आत्मा है !!

8.झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।

९.Style ऐसा करो की दुनिया
देखती जाये, और यारी ऐसी करो की
दुनिया जलती रह जाए।

10.करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

११.मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,
क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
true friendship quotes in hindi

१२.वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
लेकिन तो मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए,
लेकिन यारी न बदले।

१३.तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।

१4.लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

१5.दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

16.कौन कहता है दोस्ती बिगाड़ देती है
निभाने वाले दोस्त मिल जाए तो
दुनिया याद करती है।
attitude friendship quotes in hindi

१7.सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

१8.फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,
मोहब्बत से कम नही होती।

19.एक अच्छा दोस्त हज़ार रिश्तेदारों से बेहतर होता है !!
१९.एक सच्चा दोस्त वही है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कही और होना चाहिए था !!

20.दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।
21.कौन कहता है,
कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है।
22.दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती।
२३.कुछ दोस्त ऐसे होते हैं,
लड़ते खूब है, झगड़ते भी खूब है,
पर रहना साथ में ही है।

२४..दोस्ती वह रिश्ता है,
जो कभी जताया नहीं जाता,
उसे दिल से निभाया जाता है,
चाहे दोस्त कितने भी दूर हो।

१.दोस्तों का प्यार भी किसी से कम नहीं होता,
दोस्त हो तो किसी और प्यार की जरूरत नहीं।
२५.दोस्त ऐसा होना चाहिए,
जो परेशान करें, रुलाए, हसाए और मस्ती करें
फिर भी उसके बिना नहीं रह सको।
२6.यारा तेरी यारी अपने जान से भी प्यारी
२७.सच्चा दोस्त ढूंढना मुश्किल है,
पर उसे भूलना और भी मुश्किल।
२8.सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते,
कितने भी दूरियाँ आ जाए,
दिल से कभी दूर नहीं होते।
२9.दोस्ती एक नशा है,
जो एक बार हो जाए,
तो जिंदगी भर रहती है।
३0.जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो,
एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है,
जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके।
३१.दोस्ती ऐसी होनी चाहिए,
कि दोस्त अकेला दिखे,
तो लोग पूछे दूसरा दोस्त कहाँ है।
३२.दोस्ती वो है जो हर किसी को नहीं होती,
पर जिस की दोस्ती बेमिसाल होती है,
उनकी जिंदगी ही बदल जाती है।
३३.चाय मे शक्कर ना हो तो,
पीने मे क्या मजा,
और लाइफ मे दोस्त ना हो तो,
जीने मे क्या मज़ा।
३४.दोस्ती ऐसी हो कि धड़कन में बस जाए
सांस भी अगर लूँ तो खुशबू मेरे यार की आए
३५.माना कि दोस्त तो हमारे हजार हैं
लेकिन सबसे पहले तू मेरा जिगरी यार है..!!
३६.दोस्त वो होता है जिसके साथ
बातें खुलकर की जा सके ना कि
संभाल कर..!!
३७.चलो इन तन्हाइयों से कहीं दूर चलते हैं
दोस्तों की महफिल में
पुरानी यादों से मिलते हैं..!!
३८.लड़कर भी हाथ ना छूटे
वह साथ है दोस्ती
चमकते सितारों की
प्यारी सी रात है दोस्ती..
३९.एक अच्छी किताब
हज़ारों Library के बराबर है,
पर एक अच्छा Friend
लाखों Library के बराबर है।
४०.यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे यार,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं.
४१.हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक !
४२.एक सच्चा दोस्त वही है,
जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।
४३.यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे
तो आप कभी अकेले नही हो सकते.
४४.ए सुदामा..मुझे भी सिखा दे
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाएगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
४५.दोस्ती में ना कोई वार,
ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है
जिसमें बस यार होता है
४६.एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे तो उसे 100 बार मनाओ।
क्योंकि कीमती मोतियों की माला जीतनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता है।
४७.लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती में एक चमत्कार जरूर होता है।
क्योकि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती शारीरिक रूप से ही नहीं
बल्कि मानसिक रूप से भी साथ होती है।”
४८.हमेशा अपने काम से,
अपने कथन और मित्र के प्रति सच्चे रहिये।”
४९.सच्चा दोस्त उन्हीको मिलते हैं
जो हमेशा दूसरों के दुःख में दुखी होते हैं।
५०.इतिहास में लिखा हैं की दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती
उसे निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
५१.दोस्ती ऐसी हो जिसमें हर बार सफाई न देनी पड़े।
५२.दोस्ती सिर्फ Whatsapp Status पर जाहिर करने के लिए नहीं होती,
बल्कि दोस्ती को महसूस किया जाता है।
५३.सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी की नजरों में और न किसी के क़दमों में।
५४.हमारी भी किस्मत में कुछ तो बात है,
तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे साथ हैं।
५५.दोस्त ऐसा हो जिसके साथ ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधा हो जाए।
५६.दोस्ती भी एक ऐसा रिश्ता है
जो निभा दे वो भी एक फरिश्ता है।
५७.फर्क तो सोच का होता है जनाब,
वरना दोस्ती भी महोब्बत से कम नहीं होती।
५८.एक सच्चे दोस्तका मूल्य दस हजार रिश्तेदारों से ज्यादा है।
५९.सभी संपत्ति में से एक दोस्त सबसे कीमती है
६०.दोस्त मुसीबत के समय अपना प्यार दिखाते हैं,
खुशी में नहीं।
६१.दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होता है,
एक बार टूट जाने पर इसे ठीक तो किया जा सकता है
लेकिन हमेशा दरार रहती है।
६२.दोस्त, जीवन की धूप की तरह है।
दोस्त हमें स्वर्ग से उपहार मिला हैं।
६३.दोस्त किताबों की तरह होने चाहिए,
थोड़े हो लेकिन चुनिन्दा हो।
६४.ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना
ये दोस्ती गुल है इसे खिलाए रखना
हम रहे ना रहे इस जहाँ में
बस हमारी याद दिल मे बसाए रखना
६५.हुकूमत Google का ख्वाब है
पर YouTube भी लाजवाब है
अगर Facebook कि लडकीयाँ शबाब है
तो Mere Group के लड़के भी नवाब है
६६.वक्त के पन्ने पलटकर
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है
कभी मुस्कुराते थे सभी दोस्त मिलकर
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है
६७.दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
६८.दिल की जरूरत हर जान को होती है
तारों की जरूरत हर आसमान को होती है
हमारी तमन्ना है सलामत रहो तुम
क्योंकि अच्छे दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है
६९.दोस्ती में ना कोई वार,
ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है
जिसमें बस यार होता है !!…
७०.ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
७१.जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
७२.सच्चे_दोस्त कभी एक दूसरे को i_Love_u नही बोलते
उनकी तो गालियों मे भी प्यार छुपा होता है?
७३.किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं.
,मैंने हंसकर कहा, जो मेरा Status पढ़ रहा है
७४.सच्चा दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया।
७५.व्यवसाय पर आधारित दोस्ती,
दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है.
७६.मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी.
७७.एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था.
७८.दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं
वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.
७९.दोस्त पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते.
८०.खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते.”
८१.कितना गज़ब की चीज़ है ये दोस्ती
वज़न तो होता है मगर बोझ नहीं होता.”
८२.दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है,
(दो+हस्ती) जब दो हस्ती मिलती हैं, तब दोस्ती होती है.”
८३.ना Gaadi ना Bullet ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दूसरे जिगरी यार.”
८४.लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है.”
८५.आज मुश्किल था संभलना ऐ दोस्त,
तू मुसिबत में अजब याद आया.”
८६.अपुन दोस्तों के दिल तोड़ सकते है
, लकिन दिल के लिए दोस्त नहीं.”
८७.आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए,
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर ग
८८.दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये
८९.जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है.
9०.तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है.
९१.दिल धड़कने का सबब याद आया .!
वो तेरी याद थी अब याद आया ..!!
९२.आज मुश्किल था संभलना ऐ दोस्त .!
तू मुसिबत में अजब याद आया ..!!
९३.प्रेम और मित्रता मन से होती है
मतलब से नहीं
सच्चा दोस्त वही हैं।
जिसके साथ रहने से खुशी
दोगुनी और दुख आधा हो जाए..
९४.लोग पूछते है, इतने गम में भी खुश क्यों हो..!
मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे
मेरा दोस्त तो साथ है..!!
९५.ये दोस्ती का बंधन भी
कितना अजीब होता है.
मिल जाए तो बातें लम्बी
और बिछड़ जाए तो यादें लम्बी !!
९६.दोस्ती एक नशा है जो एक बार हो जाए,
तो जिंदगी भर रहती है..!!
९७.दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी किस्मत से..!!
९८.दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता..!!
९९.दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा तेरे लिए दुआ करूँगा..!!
१००.कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी..!!